Amethi Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि 10 बारातियों से भरी बोलेरो को ट्रक ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलरो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई और 4 बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार आमने-सामने की टक्कर में पिता और पुत्र समेत छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं।
Amethi Accident: कार और ट्रक मे हुई भयानक टक्कर
यह हादसा अमेठी के गौरीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज इलाके में हुआ है। बुलेरो में सवार सभी बारात में जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया और खुद एसपी ने घायलों के त्वरित उपचार के लिए डाक्टरों के साथ लग गए।
दुर्घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, रात में ही पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया। जो जहां था, जैसे था बदहवास होकर मौके के लिए भागे। परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही चारों तरह चीत्कार मच गया।
इसे भी पढ़े – Gold Silver Price: सप्ताह के पहले दिन बदले सोने और चांदी के दाम, जानें आज के नए रेट | Nation One
बता दें कि अमेठी एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि रविवार रात लगभग 1.30 बजे जायस थाना क्षेत्र के नसीराबाद से बारात कर 10 लोग बोलेरो से लौट रहे थे, रास्ते में बाबूगंज सगरा आश्रम के सामने अमेठी की तरफ से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई ।
जिसमे 6 की मौत हो गई और 4 बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है लेकिन हालत गंभीर देख घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शेष वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे गणेश लाल निवासी चंद्रिका का पुत्र अनिल बोलेरो गाड़ी नं. यूपी 44 एबी 5221 से अपने साथियों के साथ अपनी सुसराल से बारात जा रहा था। बाबूगंज सगरा के पास ट्रक संख्या यूपी 44 एटी 0667 से आमने सामने की टक्कर हो गई।