America: अमेरिका से एक भयानक खबर सामने आ रही है। बता दें कि एक ट्रक में 46 लोगों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी प्रवासी लोग बताये जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, घटना अमेरिका के टेक्सास प्रांत के सैन एंटोनियों शहर की है। ट्रक के अंदर 46 लोगों के शव मिले, 16 बेहोश हालत में मिले, जिनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
America: लोगों की चमड़ी रही तप
बता दें कि इनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इन्हें निकाला तो इनकी चमड़ी गर्म थी। वहीं यह ट्रैक्टर-ट्रेलर टेक्सास के दक्षिण-पश्चिम में स्थित सैन एंटोनियो की वीरान सड़क पर मिला।
बता दें कि मामला चोरी-छिपकर अमेरिका में घुसने का लग रहा है। सिटी काउंसिल की प्रमुख एड्रियाना रोचा गार्सिया ने बताया जो शव मिले हैं वो सभी प्रवासी हैं। और ये लोग मेक्सिको की तरफ से छिपकर अमेरिका में घुस रहे थे।
दरअसल ऐसी ही कोशिशों में हजारों लोग अपनी जान पहले भी गंवा चुके हैं, लेकिन इस तरह का भयावह मामला पहले कभी सामने नहीं आया। यह जानकारी पुलिस को किसी शख्स ने दी थी। वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रक का गेट थोड़ा सा खुला था। उनमें से एक शव ट्रेलर के बाहर ही पड़ा था।

हालांकि मरीजों के शरीर मानों गर्मी से तप रहे थे और उनके शरीर में पानी की कमी साफ देखी जा रही थी। मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन मौत कैसे हुई है इसे लेकर खुलासा नहीं हो पाया है। सैन एंटोनियो पुलिस ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
America: सैन एंटोनियो के मेयर रॉन निरेनबर्गने कहा कुछ ऐसा
वहीं ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों में एक बड़े ट्रक के आसपास पुलिस वाहन और एम्बुलेंस दिखाई दिए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रेलर सोमवार शाम को शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में एक दूरदराज के इलाके में रेल की पटरियों के बगल में मिला।

बता दें कि ये सैन एंटोनियो यूएस-मेक्सिको सीमा से 250 किमी दूर स्थित है। सैन एंटोनियो फायर चीफ चार्ल्स हुड ने कहा कि आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ता शुरू में शाम लगभग 6 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। वाहन में कोई काम करने वाला एयर कंडीशनिंग नहीं था और अंदर पीने का पानी भी नहीं था।
Also Read: Bollywood: अनुष्का शर्मा ने फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग की शुरू, देखिए वायरल फोटो | Nation One
वहीं मामले पर सैन एंटोनियो के मेयर रॉन निरेनबर्ग ने कहा कि, विकास एक भयावह, मानवीय त्रासदी से कम नहीं था। यह कहते हुए, “उनके पास परिवार थे .. और संभवत: एक बेहतर जीवन खोजने की कोशिश कर रहे थे।”