अमेरिका: हवा में टकराए विमान, एक असेंबली मेंबर समेत सात की मौत | Nation One

कोरोना वायरस के बीच अमेरिका के अलास्का प्रांत में हवा में दो विमानों के आपस में टकराने की खबर सामने आ रही है। वहीं इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमेरिका के अलास्का प्रांत में केनाई प्रायद्वीप पर सोल्तोना हवाई अड्डे के पास हवा में शुक्रवार सुबह दो विमान आपस में टकरा गए।

संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के एक बयान के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे हवाई अड्डे से उत्तर-पूर्व में दो मील की दूरी पर एक इंजन वाले डी हैविलैंड डीएचसी -2 बीवर विमान दूसरे दो इंजन वाले पाइपर-पी12 विमान से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं बता दें कि मारे गए लोगों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के एक स्टेट असेंबली मेंबर गैरी नोप भी शामिल हैं।

वहीं यें बात साफ नहीं हैं कि ये हादसा किस कारण हुआ है। पुलिस के मुताबिक वह सारी जांच के बाद ही बयान दर्ज करेगी।

 

नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट