अमेरिका का चीन पर हमला, चीनी पत्रकारों के देश में रहने की अवधि घटाई | Nation One
चीन जहाँ अपने पड़ोसी देशों की नजरों से गिर गया है। वहीं अब एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। इस कड़ी में, ट्रंप प्रशासन ने चीनी पत्रकारों के अमेरिका में रुकने और प्रवास करने की अवधि को घटा दिया है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी सरकार ने चीनी पत्रकारों के प्रवास को केवल 90 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। वहींं इसके अलावा जरूरत पड़ने पर इसे इतने ही दिनों के लिए आगे बढ़ाने की अनुमति दी गई है।
बता दें कि होमलैंड सुरक्षा विभाग द्वारा दिया गया यह प्रस्ताव अमेरिका में छात्रों, शोधकर्ताओं और विदेशी पत्रकारों के वीजा की निश्चित समय सीमा का हिस्सा है। संघीय अधिसूचना के अनुसार, सामान्य रूप से विदेशी पत्रकारों के लिए समय सीमा 240 दिन है और चीन द्वारा आने वाले पत्रकारों के लिए केवल 90 दिनों के लिए ही होगा।
वहीं इस अधिसूचना में कहा गया है कि चीन या हांगकांग द्वारा जारी पासपोर्ट पर यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों को ‘आई’ वीजा जारी किया जाएगा, जो विदेशी पत्रकार के लिए होता है और इसकी अवधि 90 दिनों से अधिक नहीं होगी।