अमेरिका: अलास्का में रिकॉर्ड किया गया 7.4 तीव्रता का भूकंप, आ सकती है सुनामी | Nation One

एक तरफ जहां कोरोना वायरस पूरी दुनिया में लाखों लोगो की जान ले चुका है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के अलास्का में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है। अभी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटको के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 7.4 तीव्रता के भूकंप के झटको बाद भी कई और झटके महसूस किए गए।

वहीं इसके बाद बुधवार दोपहर को भी अलास्का प्रायद्वीप में 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद भूकंप के केंद्र से 200 मील (300 किलोमीटर) के भीतर के क्षेत्रों मे सूनामी की चेतावनी जारी की गई है। सुनामी चेतावनी केंद्र का कहना है कि भूकंप के प्रारंभिक मापदंडों के आधार पर भूकंप के केंद्र के 300 किमी के दायरे में खतरनाक सुनामी की आशंका है।

बता दें कि भूकंप का झटका इतना शक्तिशाली था कि उसे भूकंप के केंद्र से 400 मील की दूरी पर भी महसूस किया गया। लोगों का कहना है कि काफी देर तक भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस झटके के बाद कई और झटके आए।

 

नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट