आंबेडकर ने समाज के गरीबों व शोषितों के लिए लगाया अपना पूरा जीवन

अल्मोड़ा में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के पूर्व शुक्रवार को भाजयुमो की तरफ से स्थानीय बैंकट हाल गाड़ी बगीचा में सहभोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समाज के गरीबों व शोषितों के लिए लगा दिया। उनका यह प्रयास पूरी जिंदगी चलता रहा। उनका कहना था कि समाज में लगातार फैल रहे दुष्प्रयासों से जनमानस का अहित हो रहा है। इसके लिए सभी को समरसता से रहने की जरूरत है।

समाज में एकता व समरसता का मेल होना बहुत जरूरी

लटवाल ने कहा कि डॉ. आंबेडकर एक विद्वान विधिज्ञाता व अर्थशास्त्री सहित राजनेता थे। जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री निर्मल मेहरा ने कहा कि उनका मानना था कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को न्याय व विकास मिलना जरूरी है। यही भाजपा की मूलधारणा है।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गोविंद पिलखवाल ने कहा कि समाज में एकता व समरसता का मेल होना बहुत जरूरी है। इस मौके पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश नयाल, कैलाश गुरुरानी, रमेश बहुगुणा, रवि रौतेला, विनीत बिष्ट, चंदन लाल टम्टा आदि ने अपने विचार रखे।

इस मौके पर आयोजित सहभोज कार्यक्रम में भाग लिया गया। जिसमें मुख्य रूप से धर्मवीर, मुकुल कुमार, पूरन पालीवाल, कमलेश उप्रेती, हरीश टम्टा, नरेंद्र कुमार, विकास कुमार, कृष्ण बहादुर, कंचन कुमार, मनीष कुमार, सुनील बिष्ट, अजय वर्मा, भैरव गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *