अंबानी ने बदरी-केदार मंदिर को दान किए 2.17 करोड़
प्रख्यात उद्योगपति मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए। बदरीनाथ में उन्होंने वेदपाठ पूजा में भाग लिया तो केदारनाथ में रुद्राभिषेक समेत अन्य पूजाएं कीं। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर को 2.17 करोड़ रुपये का दान भी किया। इसमें से 1.66 करोड़ बदरीनाथ और 51 लाख रुपये केदारनाथ मंदिर को दान किए।
गुरुवार सुबह मुकेश अंबानी हेलीकाप्टर से बदरीनाथ पहुंचे। उनके साथ पुत्र आकाश अंबानी व होने वाली पुत्रवधू श्लोका भी थीं। हेलीपैड से अंबानी सीधे बदरीनाथ मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पारिवारिक सदस्यों के साथ विश्व कल्याण के लिए मंगल वेदपाठ पूजा में भाग लिया। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि अंबानी ने बदरीनाथ मंदिर में चंदन केसर के लिए 1.01 करोड़ और अन्य पूजाओं के लिए 65 लाख का दान किया।
केदारनाथ मंदिर को 51 लाख रुपये भी किए दान
बदरीनाथ में करीब एक घंटा बिताने के बाद वह केदारनाथ पहुंचे। यहां हेलीपैड पर वयोवृद्ध तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने उनका स्वागत किया। यहां से वह सीधे मंदिर गए और रुद्राभिषेक समेत अन्य पूजाओं में भाग लिया। मंदिर की परिक्रमा के बाद अंबानी ने पुनर्निर्माण कार्यो को देखा। बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि उन्होंने केदारनाथ मंदिर को 51 लाख रुपये भी दान किए।