गजब है MP ! बाढ़ पीड़ितों की मदद करने गए MP के मंत्री खुद ही फंस गए, हेलिकॉप्टर बुलाकर किया गया एयरलिफ्ट | Nation One
मध्य प्रदेश में बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की मदद के लिए गए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बता दें कि नरोत्तम मिश्रा दतिया जिले में एक बाढ़ प्रभावित गांव में लोगों की मदद करने पहुंचे थे। परन्तु हालात इतने बिगड़ गए कि नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य गांव वालों को एयरफोर्स की मदद से एयरलिफ्ट करना पड़ा।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सर्वेक्षण के दौरान पता लगा कि जिले मे 9 लोग एक छत पर फंसे हुए हैं और चारों ओर पानी से घिर चुके हैं। ये पता लगते ही मिश्रा एसडीआरएफ (SDRF) की एक नाव पर कुछ राहतकर्मियों के साथ, वहां पहुंचे, लेकिन इससे पहले कि मंत्री फंसे हुए लोगों को बचाने की व्यवस्था कर पाते, वह खुद ही फंस गए।
स्थानीय प्रशासन से संपर्क के बाद भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर से नरोत्तम मिश्रा और सभी फंसे हुए लोगों को बचाया गया। तो वहीं कांग्रेस ने इस घटना को पब्लिसिटी स्टंट बताया।
कांग्रेस नेता भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा “जिस तरह से हमारे गृह मंत्री ने स्पाइडरमैन की तरह काम करने की कोशिश की, वह उनके लिए, फंसे हुए लोगों और उनके साथ जाने वालों के लिए खतरनाक था। यह केवल एक पब्लिसिटी स्टंट था।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने इसे बीजेपी की अंतर्कलह से जोड़ते हुए ट्वीट किया. दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने राहत और बचाव कार्य के लिए हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।