Amarnath Yatra 2022: दो दिन पहले अमरनाथ यात्रा मार्ग में बादल फटने के कारण बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि इस घटना के बाद सरकार ने जम्मू से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया है। दरअसल यह फैसला भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए लिया गया है।
जम्मू से कोई भी नया बैच बेस कैंप के लिए नहीं भेजा जा रहा है।अमरनाथ गुफा 3,880 मीटर की उंचाई पर है। और भारतीय सेना के जवान राहत व बचाव कार्य को गति देने के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनों को रस्सियों के सहारे खींचकर ले जा रहे हैं।
Amarnath Yatra 2022: बुज़ुर्ग दंपति का Video किया शेयर
वहीं इसी बीच रिटायर्ड आर्मी जनरल सतीश दुआ ने बादल फटने की घटना में बचे एक बुज़ुर्ग दंपति का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होनेे कहा कि, जिस तरह से फौजियों ने हम लोगों को बचाया है, हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं। दुआ ने वीडियो के साथ लिखा, ये है आपकी सेना, भारतीय सेना।
जानकारी के लिए बता दें कि खराब मौसम के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है शुक्रवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण 16 लोगों की मौत हो गई थी और 40 लोग लापता हैं।
इसे भी पढे़ – Vastu Tips: घर में यहां होना चाहिए ओपन स्पेस, मिलेंगे ये फायदे, वास्तु शास्त्र के 10 नियम | Nation One
बताया जा रहा है कि यह 43 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 30 जून को दो मार्गों से शुरू हुई। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम में नुनवान से 48 किलोमीटर का पारंपरिक मार्ग है और दूसरा मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग 14 किलोमीटर छोटा है। यह यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होने वाली है।