अमरिंदर सिंह झूठा मुख्यमंत्री है और केजरीवाल के पंजाब पर काबिज होने के दावे खोखले – सुखबीर सिंह बादल
संगरूर में अकाली दल की पकड़ मजबूत है। दिल्ली और पंजाब की में फ़र्क है। आम आदमी पार्टी की पंजाब में किसी के काम आने वाली लीडरशिप नही है। इन बातों का प्रगटावा सिरोमनि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने दिड़बा में किया। बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को सूबे का निकम्मा मुख्य मंत्री बताया।
इस समय कई लोग कांग्रेस और ढींढसा परिवार का साथ छोड़ अकाली दल में शामिल हुए। अकाली दल के ढींढसा परिवार से अलग होने पर पार्टी की स्तिथि के बारे में पूछे जाने पर सुखबीर बादल ने कहा की पहले भी अकाली दल की पकड़ मजबूत थी और आज भी मजबूत है। उन्होंने कहा के किसी एक व्यक्ति से पार्टी नही चलती, लोगों का साथ पार्टी के साथ है।
दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद केजरीवाल का कब्ज़ा पंजाब में होने की बात पूछने पर सुखबीर बादल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की में फ़र्क है। आम आदमी पार्टी पंजाब में किसी के काम आने वाली लीडरशिप नहीं। पहले उनका दाव लग गया था। अब पंजाब के लोग उनके बारे में जान चुके है, अब उनकों कोई मुह नही लगाएगें। दिल्ली चुनाव में कैप्टन ने अपने प्रचार में पंजाब के 11 लाख लोगों को नोकरी और स्मार्ट स्कुल बनाने के साथ बिजली के मुद्दे पर भी सुखबीर बादल ने कैप्टन सरकार को घेरा और सूबे की निकम्मा मुख्य मंत्री बताया।
संगरूर से जगतार बावा की रिपोर्ट