
Almora : युवती से मिलने पहुंचे युवक की निर्मम हत्या, मृतक के लिए उठी न्याय की मांग | Nation One
अल्मोड़ा से मॉब लिंचिंग का मामला आना बेहद चौंकाने वाला है, यहां एक 19 वर्षीय युवक की बेरहमी से पिटाई की गई जिसके बाद धौलादेवी अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
29 अप्रैल का दिन अल्मोड़ा के रुबाल गांव निवासी भुवन चंद्र जोशी के लिए काल बनके आया था, वह पड़ोसी गांव आरासल्फड़ के युवती से मिलने गया था जहां उसे युवती के गांव व परिवार वालों ने दबोच लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस को भुवन सिंह समेत उसके दोनो दोस्तो को हिरासत में ले लिया था।
वहीं एक तरफ जहां गांव वालों का आरोप था कि तीन युवा उनके गांव की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए तो दूसरी तरफ वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सफाई देने की कोशिश कर रहा है कि वह उनकी बेटी के बुलाए जाने पर उससे मिलने पहुंचा था, उसके साथ डसीली गांव के कैलाश सिंह व ललित सिंह भी थे। गांव वालों के तेवर देखकर ललित मौके से भाग गया जबकि भुवन व कैलाश को बेरहमी से पीटा गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि भुवन को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया गया है जबकि कैलाश पर भी बर्बरता से वॉर किया जा रहा है।
घटना के वक्त गांव के तमाम उम्रदराज से बच्चे तक शामिल हैं, इनमें से कुछ बीच बचाव की भी कोशिश कर रहे हैं लेकिन गांव इज्जत पर बात समझने वालों ने किशोर उम्र के लड़के को दूसरा मौका नहीं दिया।
वही आपको बता दे की सोशल मीडिया पर लगातार #जस्टिसफॉरभुवन की मांग की जा रही है, आरोपियों के लिए फांसी की मांग की जा रही है।
रहम की भीख मांगते भुवन चंद्र व साथी को मारपीट के बाद पुलिस को सौंपा गया था, उसने धौलादेवी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।
मृतक के भाई गोविंद चन्द्र जोशी पुत्र उमेश चंद्र जोशी ने आरासल्फड़ के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।