ऑल वेदर सड़क निर्माण से लग रहा जाम, लोग परेशान
एनएच चैड़ीकरण को लेकर ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह पड़े मलबे को हटाना मुश्किल होता जा रहा है। इसके कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। चम्पावत के तिलौन से बनलेख, धौन, बाराकोट और घाट के पास हो रहे निर्माण कार्य के चलते वाहन चालकों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच में चैड़ीकरण को लेकर ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसके निकलने वाले मलबे को निस्तारित करना मुश्किल होता जा रहा है। जिससे आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है।
लंबी दूरी के वाहनों को इस दौरान ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चम्पावत के तिलौन, धौन और बनलेख आदि स्थानों में मलबे से जाम की स्थिति और गहराती जा रही है। इधर सबसे ज्यादा खतरा जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर धौन के पास आ रहे स्लैब को लेकर है। उधर कोट अमोड़ी के लोगों ने ऑल वेदर से निकले मलबे को खेतों में फेंकने को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
यात्रियों को धूल के गुबार से नहीं मिल रही निजात
सड़क निर्माण से निकले मलबे से यात्रियों को धूल के गुबार से निजात नहीं मिल पा रही है। एसडीएम सदर सीमा विश्वकर्मा ने बताया ऑल वेदर निर्माण से निकले मलबे को डंपिंग जोन में निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही धूल से बचने के लिए पानी का छिड़काव का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं।