पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी व अन्य वीवीआईपी की चुनावी सभाओं पर हमले की आशंका जताई गई है. खुफिया रिपोर्ट में इसे देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और सभी रेंज के आईजी-डीआईजी को अलर्ट जारी किया है.
दरअसल, बिहार में इसी सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं की रैली होनी है.इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय को सभा के दौरान हमले के संकेत मिले हैं. इस संकेत के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया है.
बिहार पुलिस द्वारा जारी अलर्ट के तहत पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत सभी वीआईपी चुनाव प्रचारकों की सभा में सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया गया है.