पश्चिम बंगाल: दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर जारी हिंसा के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है और साथ ही हर गली और चौक चौराहों पर गस्त लगाने के लिए पुलिस को खास निर्देश दिया गया है।
वहीं कोलकाता एयरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने देश की तमाम जनता को शांति बनाए रखने की अपील की है, उन्होंने ये कहा है कि हमारा देश विभिन्नताओं और सभी धर्म के लोगों से भरा पड़ा है, देश में सभी धर्म के लोग रह रहे हैं और सभी को एक दूसरे के प्रति प्रेम का भाव रखना चाहिए ना कि हिंसा का रुख अपनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोग खुद को शांत करें और आपस में भी शांति बनाए रखें, इस हिंसा से पूरा देश परेशान हो रहा है। हिंसा से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता।
पश्चिम बंगाल से जय चौधरी की रिपोर्ट