
अलर्ट : अगले 24 घंटे उत्तराखंड के इन सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। पहाड़ी इलाकों तक बारिश की वजह से कोहराम मचा हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन साथ जिलों में भारी बारिश…
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से सोमवार तक मौसम के लिहाज से संवेदनशील समय है। इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार इस दौरान यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी।
केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर यातायात…
वहीं, भूस्खलन के चलते प्रदेश में 90 मार्ग बंद हैं। मार्गों पर मलबा आने का सिलसिला जारी है। देहरादून जिले में चकराता-कालसी मार्ग भी मलबा आने के कारण करीब नौ घंटे बाधित रहा। हालांकि केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर यातायात सुचारु रहा। जबकि यमुनोत्री मार्ग दो स्थानों पर अब भी बंद है।