शराब कांड: मृतकों के परिजनों को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मुआवजा देना का किया ऐलान

शराब कांड: मृतकों के परिजनों को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मुआवजा देना का किया ऐलान

देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर में जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों की संख्या अब बढ़ती ही जा रही है। जिससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वही अभी तक जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या उत्तराखंड में 20 तथा सहारनपुर में 46 लोगों की मौत हो चुकी है। वही कई लोग अभी भी अस्तपाल में गंभीर रूप से घायल है। वही इसी के साथ अब त्रिवेंद्र सरकार ने इस हृदयविदारक घटना में जान गंवाने वाले मृतक आश्रितों को 2- लाख रुपये मुआवजा दिए जाने का एलान किया है।

यह भी पढ़ें: शराब कांड: मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे हरीश रावत, सरकार से की मुआवजा की मांग

वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बीमार लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। जबकि, आज उन्होंने इस जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा और गम्भीर रूप से बीमार को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की है।