अक्षय के खाते में आई एक और फिल्म, बच्चन पांडे बनकर आमिर खान को देंगे टक्कर, सामने आया फर्स्ट लुक
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं, कभी अपनी फिल्मों के कारण तो कभी समाजसेवी बनकर वह सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इन दिनों अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म मिशन मंगल को लेकर खबरों में बने हुए हैं। मिशन मंगल के साथ-साथ उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म में भी काम करना शुरू कर दिया है। जल्द ही वह दर्शकों के सामने एक अलग लुक में नजर आने वाले है। इसी बीच फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, जिसमें अक्षय कुमार एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं। अक्षय के फैंस इस लुक को काफी पंसद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इस दिन लखनऊ दौरे पर आएंगे अमित शाह, 65,000 करोड़ की 292 निवेश परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
दरअसल, फिल्म मिशन मंगल के बाद अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म बच्चन पांडे
का फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिसमें अक्षय कुमार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। अक्षय कुमार ने खुद इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए इस फिल्म से अपना लुक आउट किया है। अक्षय का यह उनके फैंस को काफी पंसद आ रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे क्रिसमस के मौके पर अगले साल रिलीज होगी। फिल्म को लेकर एक और खास बात यह है कि अक्षय कुमार की बच्चन पांडे की टक्कर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढासे होगी।
https://twitter.com/akshaykumar/status/1154624812460810242