10 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है अक्षय की फिल्म केसरी, कमाए इतने करोड़
मुबंई: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के 10 वें दिन रफ्तार बढ़ गई और फिल्म अब 116 करोड़ का ऑकड़ा पार कर गई है। इस साल की सबसे तेज सौ करोड़ कमाई करने वाली केसरी को 150 करोड़ तक पहुंचने का पूरा चांस हैं।
यह भी पढ़ें: चुनाव जीतने के लिए भाजपा पाकिस्तान के साथ भी गठबंधन करने से मना नहीं करेगी : हरीश रावत
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ स्टारर केसरी ने अपनी रिलीड के 10 वें दिन यानि इस शनिवरा को 6 करोड़ 46 राख रुपए का कलेक्शन कर दिया है और अब कुल कमाई 116 करोड़ 76 लाख हो गई है। कैसरी को 21 करोड़ 6 लाख रुपए से
ओपनिंग मिली थी और सोमवार तक 125 करोड़ रूपये तक पहुँचने की उम्मीद है l उत्तर भारत में जिस तरह से फिल्म को अच्छा कलेक्शन मिल रहा है फिल्म अगले वीकेंड तक 150 करोड़ तक पहुँच जायेगीl