अक्षय की फिल्म ‘केसरी’ की कमाई का सिलसिला जारी, अब तक कमा डाले इतने करोड़
मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ की ताबड़तोड़ कमाई जारी है।इस फिल्म ने तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर दिया है। अक्षय कुमार की ‘केसरी’ ने तीसरे हफ्ते करीब 7.50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर डाली है। तरण आदर्श ने ‘केसरी’ की कमाई को लेकर जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पेश किया भाजपा का संकल्प पत्र, जानिए संकल्प पत्र की अहम बातें
उन्होंने ट्ववीट कर बताया कि अक्षय कुमार की फिल्म ने तीसरे हफ्ते यानी शुक्रवार को 1.65 करोड़, शनिवार को 2.62 करोड़ और रविवार को 3.23 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। ‘केसरी’ की अब तक की कुल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 143.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
#Kesari is decent… Will cross ₹ 145 cr in coming days, but the journey to ₹ 150 cr will depend on its trending in Weekend 4, when it faces new films and shows get reduced further… [Week 3] Fri 1.65 cr, Sat 2.62 cr, Sun 3.23 cr. Total: ₹ 143.02 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2019