मुंबई: होली के दिन रिलीज हुई बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ (Kesari) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। फिल्म ने पहले की दिन अच्छी कमाई के साथ ऑपनिंग की है। अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘केसरी’ ने लगातार दूसरे दिन ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। ‘केसरी’ ने पहले दिन 21 करोड़ की धाकड़ कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मानी राज बब्बर की मांग, अब मुरादाबाद की जगह इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 17 करोड़ की कमाई कर डाली है। इस बात की जानकारी रमेश बाला और ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ ने दी है। फिल्म की कमाई को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ (Kesari) अपने पहले वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को और ज्यादा कमाई करेगी।
. @akshaykumar 's #Kesari does well on Day 2.. All-India Day 2 Nett is around ₹ 17 Crs.. Early Estimates..
Expected to do very well today and tomorrow..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 23, 2019