बॉक्स ऑफिस पर ‘अक्षय की केसरी’ का रंग अभी भी बरकरार, कमा डाले इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर 'अक्षय की केसरी' का रंग अभी भी बरकरार, कमा डाले इतने करोड़

नई दिल्ली: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘केसरी’ फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने लगी है। अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई में जोरदार उछाल ने लोगों को हैरान कर दिया है। रिलीज के इतने दिन बीत जाने के बाद भी ‘केसरी’ जोरदार कमाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: चलती कार में दोस्तों के संग बना रहे थे tiktok video, लेकिन एक छोटी सी गलती ने ले ली जान

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ ने शनिवार को 1.25 करोड़ की ताबड़तोड़ तमाई की थी। इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को भी अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ ने करीब 1.50 करोड़ की कमाई की होगी। अगर फिल्म ने यह आंकड़ा पार किया है तो उसका भारत में कुल कलेक्शन भी 150 करोड़ के पास पहुंच गया है। हालांकि अभी इसके आंकड़े आने बाकी हैं।