अखिलेश का बीजेपी पर वार, कहा- बीजेपी ने जाति धर्म को बांटने का काम किया, बंटवारा करने वालों को दुबारा मत लाओ

अखिलेश का बीजेपी पर वार, कहा- बीजेपी ने जाति धर्म को बांटने का काम किया, यहीं काम अंग्रेज करते थे

कानपुर: अगले चार चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अब सभी राजनितीक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए पूरे प्रयास में जुटी हुई है। वही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पार्टी के सर जीत का ताज लहराने के लिए पूरे प्रयास में जुट गए हैं। इस कड़ी में वह आज यूपी के हरदोई जिले पहुंचे। जहां उन्होने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने गठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा व मिश्रिख से बसपा प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। अखिलेश ने अपने संबोधन में सबसे पहले समर्थकों को धन्यवाद दिया और कहा कि इतनी गर्मी और भरी दोपहर में आप लोग यहां आए ये बड़ी बात है। इस स्नेह का सदैव आभारी रहूंगा।

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी आज हमीरपुर के राठ में करेंगी जनसभा को संबोधित, प्रत्याशी के पक्ष में मांगेंगी वोट

हरदोई के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में हुई जनसभा मेें उन्होने भाजपा पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश नाजुक स्थिति में है। बीजेपी के लोगों ने जनता का भरोसा तोड़ा है। कभी जाति धर्म को बांटने का काम किया तो कभी बांटो और राज करो। यहीं काम अंग्रेज करते थे। अखिलेश यादव ने सपा-बसपा के गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि हम बांटने नहीं आप का गठबंधन चाहते हैं। देश का बंटवारा करने वालों को अब दोबारा मत आने देना। महागठबंधन ही महापरिवर्तन लाएगा।