आजमगढ़: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के आजमगढ़ सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया। भाजपा ने बुधवार को 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इसी क्रम में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को आजमगढ़ सीट पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। वहीं, जौनपुर जिले की मछलीशहर लोकसभा सीट पर वीपी सरोज को प्रत्याशी घोषित किया है।
यह भी पढ़ें: ममता के गढ़ में बरसे पीएम मोदी, कहा- बंगाल के विकास पर ममता दीदी ने लगाया ‘स्पीड ब्रेकर’
बता दें कि 27 मार्च को दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद से ही आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को प्रत्याशी बनाने की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। वहीं, पूर्व सांसद रमाकांत यादव भी इस दौड़ में शामिल होने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। लेकिन बुधवार को रमाकांत इस दौड़ से बाहर हो गए।