अकाली नेता बोले, तभी उस वीडियो की जांच होती तो आज सुशांत जिंदा होते | Nation One
नई दिल्ली: दिल्ली से शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि, अगर मुंबई पुलिस उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर तुरंत कार्रवाई कर देती तो अभिनेता सुशांत सिंह आज हमारे बीच होते.
उन्होंने एक कथित ड्रग वीडियो (Drug Video) के बारे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के चीफ राकेश अस्थाना से मिलकर शिकायत की है. साथ ही वीडियो बॉलीवुड के बड़े सितारों के एक कथित ड्रग वीडियो के बारे में बताया
करीब एक साल पहले (एक अगस्ता, 2019) उन्होंने बॉलीवुड के कुछ नामी सितारों का एक वीडियो शेयर किया था, जो कि उन्होंने अनपे अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया था.जिसमें वो कथित तौर पर ड्रग्स के नशे में थे.
सिरसा ने यह भी बताया कि, सालभर पहले उन्होंने स्पीड पोस्ट से मुंबई पुलिस को लिखित शिकायत भी भेजी थी. पुलिस ने इस विषय में एक बार उन्हें ईमेल कर कुछ जानकारी मांगी थी लेकिन, कई रिमाइंडर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अगर उस वक्त ही मुंबई पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेती और कार्रवाई करती तो सुशांत की मौत न हुई होती।
NCB करेगी वीडियो की जांच’
सिरसा ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे और युवाओं के रोल मॉडल नशे की हालत में थे. ये एक पार्टी का वीडियो था जो उस वक्त खूब वायरल भी हुआ. सिरसा का आरोप था कि उड़ता पंजाब जैसी फिल्म बनाकर राज्य को बदनाम करने वाले शाहिद कपूर खुद ड्रग्स के आदि हैं. इस मामले की जांच होनी चाहिए लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब जब उन्होंने एनसीबी से इसकी शिकायत की है तो राकेश अस्थाना ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं.