दून के अजय पुंडीर बने अर्जुन श्री उत्तराखंड
बॉडी बिल्डिंग-देहरादून के अजय पुंडीर को अर्जुनश्री उत्तराखंड अवार्ड दिया गया-शनिवार को रामलीला मैदान में आयोजित हुई थी बॉडी बिल्डिंगकाशीपुर। हमारे संवाददातारामलीला मैदान में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में देहरादून के अजय पुंडीर ओवरऑल चैपियन बने। उन्हें अर्जुनश्री उत्तराखंड अवॉर्ड से नवाजा गया। देहरादून के ही जितेंद्र सिंह मोस्ट इम्प्रूव्ड बॉडी बिल्डर चुने गए।
अहमद रजा को मिस्टर काशीपुर खिताब मिला।उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने शनिवार को काशीपुर में अर्जुनश्री उत्तराखंड और मिस्टर काशीपुर प्रतियोगिता कराई। श्रीराम लीला मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा और व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आशीष अरोरा बॉबी ने दीप जलाकर किया।
60 किग्रा भार वर्ग में परवेज आलम रहे पहले स्थान पर
सबसे पहले मिस्टर काशीपुर प्रतियोगिता हुई। इसमें अहमद रजा पहले, आसिफ दूसरे और रंजीत कुमार तीसरे स्थान पर रहे। अहमद रजा मिस्टर काशीपुर चुने गए। इसके बाद मिस्टर अर्जुनश्री उत्तराखंड प्रतियोगिता सात भार वर्गों में हुई। 60 किग्रा भार वर्ग में परवेज आलम पहले और अभिजीत सिंह दूसरे और 65 किग्रा में मंजीत दहिया पहले और आसिफ दूसरे स्थान पर रहे।
70 किग्रा में जितेंद्र सिंह पहले व उमाशंकर दूसरे और 75 किग्रा भार वर्ग में सन्नी वर्मा पहले और अभिषेक बिष्ट दूसरे स्थान रहे। 80 किग्रा में नितिन आनंद पहले और आदित्य वर्मा दूसरे और 85 किग्रा में अजय पुंडीर पहले व अर्जुन चावला दूसरे और 85 किग्रा प्लस में प्रशांत लामा पहले, हनी क्षेत्री दूसरे स्थान पर रहे।
इनमें अजय पुंडीर देहरादून ओवरऑल चैंपियन मिस्टर अर्जुनश्री उत्तराखंड अवार्ड से नवाजे गए। देहरादून निवासी जितेंद्र सिंह मोस्ट इमप्रूव्ड बॉडी बिल्डर बने। इधर, मैन्स शारीरिक फिटनेस प्रतियोगिता में ईश्वर सिंह नेगी देहरादून पहले स्थान पर रहकर चैंपियन बने। जबकि सागर चंद्रा दूसरे स्थान पर रहे।
यह रहे निर्णायक प्रतियोगिता में निर्णायक अंतरराष्ट्रीय जज जेएस बिष्ट, राष्ट्रीय जज केएन शर्मा, गिरीश चंद्र मेहरोत्रा, पूर्व मिस्टर इंडिया लेखराज गुरुंग, सतीश गुंबर और राजीव सिंह रहे। स्टेट मार्शल कृष्ण कुमार, पूरन मेहरा और सलमान थे।