Ajay Kothiyal Joins BJP : उत्तराखंड के सियासी गलियारों से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दुष्यंत गौतम ने कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल ने पिछले बुधवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा अरविंद केजरीवाल को भेजा था। जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजेपी में शामिल होंगे।
Ajay Kothiyal Joins BJP : सीएम धामी की चंपावत उपचुनाव में जीत
पार्टी ज्वाइन करने के बाद कोठियाल ने कहा कि भाजपा की विचारधारा को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की चंपावत उपचुनाव में जीत होगी।
बता दें कि कर्नल कोठियाल के साथ ही प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने पिछले बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दिया था।
कोठियाल का कहना है कि प्रदेश के पूर्व सैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं सहित युवाओं की भावनाओं के चलते उन्होंने आप से इस्तीफा दिया था। कोठियाल का कहना है कि पार्टी जो भी उन्हें जिम्मेदारी वह उसको निभाएंगे।