अजय देवगन के छोटे भाई अनिल ने दुनिया को कहा अलविदा, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज | Nation One
सुपरस्टार अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का बीती रात निधन हो गया. अजय देवगन ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर के दी है. अजय ने ट्वीट कर लिखा – मैंने अपने भाई अनिल देवगन को कल रात खो दिया. उनके निधन ने हमारे परिवार को तोड़कर रख दिया है. एडीएफएफ और मैं उनकी मौजूदगी को रोज मिस करूंगा. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. महामारी की वजह से हम प्रेयर मीट नहीं रख रहे हैं.
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1313424068285100032
बता दें कि अजय देवगन ने अपने पोस्ट से भाई की मौत की वजह का खुलासा नहीं किया है. वहीं अजय के पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस शोक जाहिर कर रहे हैं और अनिल देवगन की आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं.
बता दें कि अनिल देवगन ने 1996 में आई सनी देओल, सलमान ख़ान और करिश्मा कपूर की फ़िल्म ‘जीत’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था. साल 2000 में आई अजय की फ़िल्म राजू चाचा से अनिल ने बॉलीवुड में बतौर निर्देशक पारी शुरू की. इस फ़िल्म में काजोल, ऋषि कपूर और संजय दत्त भी अहम किरदारों में थे.
‘राजू चाचा’ अजय देवगन की भी पहली होम प्रोडक्शन फ़िल्म थी. 2005 में अनिल ने अजय को ब्लैकमेल में निर्देशित किया था. बतौर निर्देशक अनिल की आख़िरी फ़िल्म हाले-दिल है, जो 2008 में आई थी. गौरतलब है कि पिछले ही साल 27 मई को अजय के पिता वेटरन एक्शन निर्देशक वीरू देवगन का निधन हुआ था.