बादशाहो’ में एक साथ दिखेंगे अजय और इमरान
मुंबई
फिल्म अभिनेता अजय देवगन और इमरान हाशमी की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी। मिलन लुथरिया की फिल्म बादशाहो में जबरदस्त डॉयलॉग्स और गाने का मिश्रण दर्शकों को गुदगुदाएगा। जारी किए गये करीब 2 मिनट के टीजर में दिखाया गया है कि यह फिल्म 1975 के समय आपातकाल (इमरजेंसी) के दौर में सजी ड्रामा और एक्शन से भरपूर है। बता दें कि मंगलवार को निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्म ‘बादशाहो’ का टीजर रिलीज किया। फिल्म में अजय और इमरान के अलावा इलियाना डिव्रूज, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और संजय मिश्रा भी प्रमुख भूमिका में हैं। यही 6 किरदार फिल्म में बदमाश की भूमिका करते हुए नजर आ रहे हैं। सभी सरकार के सोने के खजाने को चुराने की कोशिश में हैं, जिसे एक शहर से दूसरे शहर ले जाया जा रहा है। इन लोगों के पास इस सोना की चोरी करने के लिए 96 घंटे हैं। इन्हीं के इर्द-गिर्द घूम रही कहानी काफी रोमांचित दिख रही है। अजय देवगन और इमरान हाशमी की जोड़ी इससे पहले ‘वंश अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ में देखी गई थी, जोकि काफी लोकप्रिय और हिट रही थी।