
Ajab Gajab : शादी करने से बढ़ रही है पुरुषों की लाइफ लाइन, शोध में हुए चौंकाने वाले खुलासे | Nation One
Ajab Gajab : ये तो आप लोगों ने खूब सुना होगा की शादी करके लोग फंस जाते है और दुखी होकर जिंदगी गुजारते है। वहीं भारतीय समाज में शादीशुदा मर्द को दुखी मर्द समझा जाता है। लेकिन शादी से जुड़ा ये रिसर्च आपके होश उड़ा सकता है।
शोध में दावा किया गया है कि शादी करने वाले शख्स, कुंवारे लोगों की तुलना में ज्यादा लंबा जीवन जीते है। जी हां, बात हैरान करने वाली है लेकिन यहीं सच है। इसकर काफी लंबा शोध हुआ है, तो चलिए पढ़ते है कि इस रिसर्च का निष्कर्ष क्या निकला है।
Ajab Gajab : लंबी होती है पुरुषों की आयु
ग्लोबल एपिडेमियोलॉजी में प्रकाशित एक रिसर्च में दावा किया गया है कि शादीशुदा लोगों की आयु कुंवारे लोगों की तुलना में ज्यादा लंबी होती है और शादी करने के कुछ फायदे भी होते हैं, जो कुंवारे लोगों को नहीं मिलते हैं।
शोध 11,830 अमेरिकन महिला और 45-84 साल के 6800 अमेरिकन पुरुषों पर हुआ है जिसमें दोनों की आयु को कुंवारों की तुलना में ज्यादा देखा गया है।
शोध में पाया गया है कि शादीशुदा महिलाओं में कुंवारी महिलाओं की तुलना में मौत का जोखिम 35 फीसदी तक कम होता है। इसमें तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि पुरुषों में मौत की संभावना शादीशुदा पुरुषों की तुलना में कुँवारे पुरुषों में 2.2 फीसदी ज्यादा होती है।
Ajab Gajab : शादी करने के हैं बहुत सारे फायदे
शोध के मुताबिक शादी होने के बाद प्रॉपर डाइट और खान-पान होता है, जिससे शरीर सही बना रहता है और बीमारियां भी दूर रहती हैं, जबकि कुंवारे पुरुष अपने खान-पान का ध्यान नहीं दे पाते हैं और उन्हें बीमारियां घेर लेती हैं।
ये भी देखा गया है कि शादीशुदा पुरुषों में डिप्रेशन, स्किन कैंसर, हार्ट डिजीज जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है जिसकी संभावना कुंवारों में ज्यादा होती है। शादी के कई फायदे भी बताए गए हैं, जिसमें अकेलापन दूर करना, करियर पर फोकस करना, छोटी-छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करना शामिल है।
Also Read : Ajab Gajab : एक ऐसी जनजाति जहां बेटी के जवान होते ही पिता बना लेता है अपनी दुल्हन, पढ़ें | Nation One