#Air Force Day: वीडियो में देखिये किस तरह विंग कमांडर अभिनंदन ने उड़ाया MiG-21…

#Air Force Day

आज भारतीय वायुसेना का 87वां स्थापना दिवस है। इसके लिए हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम हुआ जहां वायुसेना ने आसमान में अपने शौर्य का परिचय दिया। इस मौके पर आज गाज़ियाबाद के हिंडन एयरफ़ोर्स स्टेशन पर भारतीय वायुसेना ने अपनी ताक़त प्रदर्शित की। कार्यक्रम के दौरान भारतीय वायुसेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई दूसरे देशों के सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए और एयर शो के ख़ूबसूरत नज़ारे का लुत्फ़ उठाया। शो में पहली बार लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और हैवी लिफ्ट हेलीकॉप्टर चिनूक ने अपनी ताकत दिखाई। इस मौके पर पाकिस्तान एयरफोर्स के F-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने भी मिग-21 से करतब दिखाए।

ये भी पढ़ें: Video: कुछ इस तरह दीपिका की बॉलिंग पर रणवीर ने मारा शॉट…