Air Force Day: देखिए हिंडन एयरबेस पर वायुसेना का शौर्य, परेड में पहुंचे सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली : देश की शान माने जाने वाली वायुसेना के लिए आज गौरव का दिन है। आज देश में 86वां वायुसेना दिवस (एयरफोर्स डे) मना रहा है। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की परेड दिखाई जा रही है। जिसमें दुनिया भारत के जंगी विमानों की ताकत देख रही है।
ज़रूर पढ़ें : जानिए…छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में कितनी सीटें जीत रही बीजेपी…!
वायुसेना किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार…
सोमवार सुबह ही परेड शुरू हुई, यहां वायुसेना के जवान अपने करतब दिखा रहे हैं। एयरफोर्स डे के मौके पर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि वायुसेना किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। हमारी ताकत लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अपाचे, राफेल, S-400 जैसे सिस्टम हमारी ताकतें बढ़ाएंगे।
#WATCH Indian Air Force Day celebrations underway at Hindon Air Force Station in Ghaziabad pic.twitter.com/YH2ziVBZwt
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2018
सैनिकों को वायुसेना मेडल से सम्मानित…
हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम के बीच पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे हैं। बता दें कि एयरफोर्स की तरफ से सचिन को ग्रुप कैप्टन की उपाधि दी गई है। इस दौरान एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ समेत वायुसेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। परेड के दौरान जगुआर, बिसन, MiG-29, मिराज-2000, सुखोई जैसे एयरक्राफ्ट अपनी ताकत दिखा रहे हैं। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर होने वाले इस कार्यक्रम की वजह से गाजियाबाद समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान वायुसेना में रहते हुए उल्लेखनीय सेवा करने वाले सैनिकों को वायुसेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
Indian Air Force celebrates its 86th Anniversary today. To mark the occasion, a grand Parade cum Investiture Ceremony is being held at Air Force Station Hindan, Ghaziabad.
Watch live https://t.co/diPgBMqnkV #AFDay2018 pic.twitter.com/p6NCEjLzsu— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 8, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत…
वायुसेना दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत देश के बड़े नेताओं ने शुभकामनाएं दीं। आपको बता दें कि आठ अक्टूबर 1932 को इंडियन एयरफोर्स की स्थापना की गई थी। इस दिन को Air Force Day के तौर पर मनाया जाता है। एक अप्रैल 1933 को इसके पहले दस्ते का गठन हुआ था जिसमें 6 RAF-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था।