उत्तराखंड में आफत बनकर आई बारिश, चार जिंदा दफन….
उत्तरकाशी : हर बार की तरह इस बार भी उत्तराखंड में मौसम कहर बनकर टूट रहा है । आए दिन पहाड़ों में बड़े पैमाने में कोई न कोई हानि हो ही जा रही है। वहीं उत्तरकाशी से एक बड़ी खबर मिली है जहां तीन लोगों के मलबे में दफ़न होने की सूचना है । वहीं दूसरी ओर एक बच्चा के नाले में बह गया। लगातार बारिश के चलते चारधाम यात्रा मार्ग के बंद होने और खोलने का सिलसिला भी जारी है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड : बीजेपी ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम, इस दिन मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष
एक महिला और बच्ची दबी…
वहीं उत्तरकाशी जनपद के आराकोट में बारिश के दौरान नालों के उफान में एक बच्चा बह गया। वहीं, एक मकान के ध्वस्त होने से मलबे में एक महिला और बच्ची के दबने की सूचना है। मकौड़ी गांव में भी एक महिला के मलबे में दबने की सूचना है। बादल फटने से नाले उफान में आने के चलते पैदल रास्ते, पुलिया बह गए। साथ ही दो दर्जन से ज्यादा मकानों में मलबा घुस गया।
चमोली जिले के 19 संपर्क मार्ग भी अवरुद्ध…
शनिवार से लेकर लगातार बारिश का दौर रविवार को भी जारी है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं के अधिकांश जिलों में रिमझिम बारिश हो रही है। इससे सड़कें बंद होने और उन्हें खोलने का सिलसिला जारी है। पौड़ी-श्रीनगर मुख्य मार्ग मल्ली के निकट मलबा आने से बंद हो गया। इस तरह रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाइवे बांसवाड़ा, डोलिया देवी, जामू नर्सरी के निकट फिर से बंद हो गया। साथ ही चमोली जिले के 19 संपर्क मार्ग भी अवरुद्ध हैं।