सुशांत मामले में जल्द आएगा सच एम्स ने सीबीआई को सौंपी रिपोर्ट | Nation One
नई दिल्लीः फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सच जलद ही आने वाला है. एम्स ने सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसका वह विश्लेषण करने में जुट गई है. वह जो भी फैसला लेगी वह अंतिम होगा. वहीं, सीबीआई के पास पहले से मौजूद सुबूतों के साथ यही कहा जा रहा है कि, सुशांत ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई थी.इस मामले पर सभी की निगाहें टिकी हैं और सभी सच जानना चाहते हैं.
एम्स की टीम ने सीबीआइ से की चर्चा
सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फारेंसिक विभाग के डाक्टरों की टीम ने सीबीआइ को विसरा जांच की रिपोर्ट से अवगत कराया. हालांकि अभी फाइनल रिपोर्ट नहीं दी है. डा. सुधीर गुप्ता ने कहा कि निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कुछ कानूनी पहलुओं पर गौर करने की जरूरत है.
रिपोर्ट निर्णायक होगी. डा. गुप्ता पहले भी कह चुके हैं कि एम्स की टीम रिपोर्ट पर किसी को संदेह नहीं होगा. बताया जा रहा है कि एम्स की टीम व सीबीआइ सुशांत की मौत के कारणों पर एक दूसरे की जांच से सहमत हैं. डा. सुधीर गुप्ता ने कहा है कि अभी और विमर्श करने की जरूरत है.
कोई पहलू खारिज नहीं किया जा सकता : सीबीआइ
सीबीआइ ने कहा है कि वह इस मामले की जांच पूरे पेशेवर तरीके से कर रही है. जांच अभी जारी है. इस संबंध में अभी किसी भी पहलू को खारिज नहीं किया जा सकता. इस मामले में सीबीआइ का बयान पहली बार सामने आया है. तीन दिन पहले सुशांत सिंह परिवार के वकील विकास सिंह ने इस मामले की जांच भटकने का आरोप लगाते हुए कहा था कि एम्स के एक डॉक्टर ने फोटो देखकर कहा था कि यह साफ-साफ हत्या का केस लग रहा है, सीबीआइ अब तक इसे आत्महत्या के लिए उकसाने के बजाय हत्या के मामले में क्यों नहीं बदल रही है, पता नहीं.
माना जा रहा है कि विकास सिंह के इस बयान के बाद ही सीबीआइ ने यह बयान जारी किया है. बता दें कि 14 जून, 2020 को सुशांत की उनके बांद्रा स्थित घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.इस बीच, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि वह भी सीबीआइ जांच के नतीजे का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं. उनके अनुसार सुशांत मामले की जांच मुंबई पुलिस भी पूरे पेशेवर तरीके से कर रही थी, फिर अचानक यह जांच सीबीआइ को सौंप दी गई. लोग पूछ रहे हैं कि सुशांत की मौत आत्महत्या है या उनकी हत्या हुई है?