त्रिची एयरपोर्ट पर दीवार से टकराया AI का विमान,136 यात्री थे सवार,सब सुरक्षित…

त्रिची एयरपोर्ट पर दीवार से टकराया AI का विमान,136 यात्री थे सवार,सब सुरक्षित...

त्रिची: गुरूवार को त्रिची एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-हाते टल गया। आपको बता दे कि त्रिची से दुबई जाने वाली एक फ्लाइट का निचला हिस्सा एटीएस कंपाउंड की दीवार से रगड़ खा गया। जिस दौरान यह हादसा हुआ। फ्लाइट में 136 व्यक्ति सवार थे। बाद में फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

त्रिची से देर रात हुए इस हादसे में एयर इंडिया की फ्लाइट के वील दीवार से टकरा गए। फ्लाइट के निचले हिस्से में कुछ डैमेज हुआ। बाद में फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया। सुरक्षित लैंडिंग के बाद मुंबई जांच में फ्लाइट को आगे की उड़ान के लिए फिट पाया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने यूथ ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास…

इस घटना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस का बयान भी सामने आ गया है। मामले की आतंरिक जांच कराई जा रही है। विमान एजेंसी ने डीजीसीए को इस मामले की जानकारी दी है। मुंबई एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद उन्हें दूसरे एयरक्राफ्ट से दुबई के लिए रवाना किया गया।