सरकार ने देश में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार और सुविधा मुहैया कराने के लिए क्वारंटाइन सेंटर खोले हैं।
इनके बेहतर परिणाम भी सामने आए है, लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा में संचालित एक क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद लोगों के साथ जानवरों जैसा सुलूक किया जा रहा है।
सिकंदरा में स्थित शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में संचालित क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को बिस्कुट, चाय आदि सामग्री फेंककर दी जा रही है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।