आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा,तीन लोगों की मौत…
लखनऊ: यूपी के कन्नौज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस समय एक बडा़ हादसा हो गया जब तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। जिसमें कार सवार दंपति समेत एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें:उत्तरकाशी: बंद कमरे में महिला का सड़ा-गला शव मिलने से मचा हड़कंप,पुलिस जुटी जांच में
यह घटना कन्नौज जिले में थाना तालग्राम के गोवा गांव के समीप की है। यहां दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रहे कार सवार दंपति राजेश व उसकी पत्नी भवना और एक युवक अमित की हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार तीनों मृतक प्रतापगढ़ कोतवाली के कामापुर चीलबिला के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी साथ ही तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।