ट्विटर-मेटा के बाद Zomato में भी छंटनी, 100 लोगों को गई नौकरी | Nation One

Zomato : ट्विटर और मेटा के बाद अब ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म जोमैटो के भी कर्मचारी छंटनी के संकट के साये में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

खबरों की मानें, तो ट्विटर की ही तरह इस छंटनी के पीछे की वजह कंपनी के अपने खर्च कम करने और जितनी जल्दी हो सके, मुनाफे में आना है। हालांकि इससे पहले ही जोमैटो के सीईओ ने कंपनी में छंटनी के संकेत दे दिये थे।

Zomato : बिक गई 10 मिनट में राशन पहुंचाने वाली कंपनी, जोमैटो के साथ हुआ 4,447 करोड़ रुपये में सौदा | Nation One

Zomato : 3% कर्मचारियों की छंटनी की योजना तैयार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने कम से कम 100 कर्मचारियों को निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने तीन प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की योजना तैयार की है।

ऐसे में यह कहा जा रहा है कि यह छंटनी प्रोडक्ट, टेक और मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में होगी। हालांकि, कंपनी में डिलीवरी ब्वॉयज की छंटनी अभी शुरू नहीं हुई है और उनकी छंटनी होगी या नहीं, इसे लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है।

इस मामले में जोमैटो की ओर से कहा गया है कि यह एक रूटीन प्रॉसेस है। परफॉर्मेंस के आधार पर लगभग 3 प्रतिशत स्टाफ को हटाने की प्रक्रिया चलती रहती है।

Also Read : Zomato से खाना ऑर्डर करने वाले सावधान ! लड़की को घर में अकेला पर डिलीवरी बॉय ने किया जबरन ये काम | Nation One

Viral: Zomato से ऑर्डर करना पड़ा भारी, Coffee में कुछ ऐसा निकला जिसे देख दंग रह जाएंगे आप | Nation One