डेढ़ महीने बाद शराब दुकान खुलते ही लोगों की लगी भीड़, शराब पीकर झूम उठे लोग | Nation One

कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है। वही लॉक डाउन के शराब दुकान बंद चल रही थी।
लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के आदेश के बाद पिछले डेढ़ महीने के बाद जब दुकान खुली तो शराब दुकान में लोगों की लाइन लग गई।

यह लाइन शराब प्रेमियों की है जो शराब के दीवाने थे। यही नहीं शराब दुकान से शराब लेकर वही पीकर झूमते भी दिखे लोग।
शराब दुकान में लंबी लाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पुलिस भी मुस्तैद रही। वही कटनी जिले में टोटल 63 देशी विदेशी शराब दुकान है जोकि 231 करोड़ प्रति वर्ष में ली गई है

इस वीडियो को देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं की शराब प्रेमियों में कितनी खुशी है जो शराब मिलते ही तुरंत दुकान में पीकर वही नाचते नजर आ रहे हैं।

मध्यप्रदेश से योगेश खरे की रिपोर्ट