निजामुद्दीन मरकज के बाद अब सील हुआ गुरुद्वारा मजनूं का टिल्ला, 300 लोग फंसे | Nation one
दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज के सील होने के बाद अब दिल्ली का गुरुद्वारा मजनू का टीला भी सील हो चुका है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की लापरवाही के चलते ऐतिहासिक गुरुद्वारा मजनूं का टीला साहिब में पिछले 3 दिनों से 300 से ज्यादा लोग पंजाब में अपने घरों को जाने की आस में फंसे हुए थे।
बताया जा रहा है कि फंसे लोगों में से कुछ लोगों की तबियत खराब है। दिल्ली के मरकज के खुलासे के बाद अब गुरुद्वारा में रोके गए इन लोगों को लेकर भी सियासत तेज हो गई है।
वहीं गुरुद्वारा में फंसे लगभग 300 लोगों को नेहरू विहार के एक स्कूल में बने क्वारंटीन में शिफ्ट किया जा रहा है। यह लोग पिछले कुछ दिनों से यहां पर रह रहे थे। मरकज की घटना को देखते हुए गुरुद्वारा कमेटी ने दिल्ली सरकार को यह सूचना दी थी।
जानकारी के मुताबिक, निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने स हड़कंप मचा हुआ है। निजामुद्दीन में तबलीगी जमात आयोजन में शामिल हुए अन्य 24 लोग भी कोरोना वायरय से संक्रमित पाए गए हैं।