लंबे इंतजार के बाद परदे पर रिलीज हुई धनुष स्टारर की ये फिल्म…

लंबे इंतजार के बाद परदे पर रिलीज हुई धनुष स्टारर की ये फिल्म...

चेन्नई:  धनुष स्टारर तमिल गैंगस्टर फिल्म बड़े परदे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर वेत्रीमारन ने बनाया है। इस फिल्म को ऑडियंस बेहद पसंद कर रही है। ये गैंगस्टर ड्रामा फिल्म तीन पार्ट्स में बनी है, जिसके पहले पार्ट को बनने में 2 साल से भी ज्यादा का वक्त लगा है। ये फिल्म एक मेगाबजट मूवी है। जिसे क्रिटिक्स ने भी पॉजिटिव कमेंट दिए है। वाडा चेन्नई धनुष और वेत्रीमारन की एक साथ तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में धनुष के अलावा ऐश्वर्या राजेश, अमीर, डेनियल बालाजी और किशोर जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं।

धनुष की एक्टिंग की तारीफ….
फिल्म में धनुष की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रहे है। ऑडियंस और क्रिटक्स का मानना है कि धनुष ने अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया है। इससे पहले धनुष ने एक ट्वीट कर बताया था कि ये फिल्म उनके सपनों की फिल्म है। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद इसका पहला पार्ट रिलीज हुआ है। जिसके लिए धनुष ने सभी को शुक्रिया कहा है।