जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने की झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई, कई क्लीनिकों ओर मेडिकल स्टोर पर ताले लगाए | Nation One
जिलाधिकारी के निर्देशों पर हरिद्वार में झोला छाप डॉक्टर्स के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने करवाई की। हरिद्वार में ड्रग इंस्पेक्टर की करवाई के दौरान कई बिना लाइसेंस के संचालित होने वाले क्लिनिक और मेडिकल स्टोर्स के संचालक मौके से फरार हो गए।
ड्रग्स इंस्पेक्टर ने हरिद्वार के ब्रह्मपुरी रामधाम और जमालपुर खुर्द सिडकुल क्षेत्रो में कई जगह पर छापेमारी कर कई क्लीनिकों ओर मेडिकल स्टोर पर ताले लगवाए। इन सभी के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर को पिछले काफी दिन से शिकायत मिल रही थी।
यही नही ड्रग इंस्पेक्टर ने बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर्स और क्लिनिक को नोटिस देकर दस दिन के भीतर नोटिस का जवाब भी मांगा है। छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने 7 मेडिकल स्टोर्स और 5 क्लिनिक पर करवाई की है।
हरिद्वार में बिना लाइसेंस और सत्यापन के संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर्स और क्लीनिक पर की गई कार्रवाई पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती का कहना है कि पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि बिना लाइसेंस और बिना सत्यापन के कई मेडिकल स्टोर्स और क्लिनिक हरिद्वार में संचालित हो रहे हैं।
आज मेरे द्वारा इन मेडिकल स्टोर और क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गई हैं। कई क्लीनिक ऐसे हैं जिन्होंने सत्यापन के लिए सीएमओ ऑफिस में कागज नहीं जमा किए हैं।
इनका क्लीनिक एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में सत्यापन होना जरूरी है। इनको मेरे द्वारा नोटिस देकर 10 दिन का समय दिया गया है। यह सभी 10 दिन के अंदर पंजीकरण और रेजिस्ट्रेशन कराएंगे छापेमारी के दौरान कई लोग अपनी दुकानों का ताला डालकर फरार हो गए।
हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण और सत्यापन हुए बिना ही कई मेडिकल स्टोर और क्लीनिक संचालित हो रहे हैं। जिन पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा समय समय पर करवाई की जा रही है। आज भी जिलाधिकारी के निर्देशों पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा लॉक डाउन के दौरान लगातार ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई की गई और इनको बंद कराया गया ताकि यह झोला छाप डॉक्टर और अवैध मेडिकल स्टोर स्थानीय लोगो की जान से खिलवाड़ ना कर सके।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट