चोरी करने के बाद इन चोरों ने जो किया उस जान कर सब रह गए दंग…

पटना: आज कल के चोरों ने अलग अलग तरह से चोरियां करना सीख ली है। वहीं पटना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां चोरो ने चोरी तो की लेकिन जाते जाते कुछ ऐसा लिख गए जिसको पढ़ कर सब हैरान हो गए। चोर जाते वक्त शीशे पर लिपस्टिक से लिख गए कि भाभीजी आप बहुत अच्छी हैं। इतना ही नहीं, चोरों ने लिपस्टिक से भैयाजी, यानि घर के मालिक के बारे में अपशब्द भी लिखा।

चोरों ने 60 लाख के कैश, गहने के अलावा घर…

मामला पटना के पत्रकारनागर में का है। पीड़ित ने बताया कि हमलोग छठ मनाने गांव गए हुए थे। चोरों ने 60 लाख के कैश, गहने के अलावा घर का हर महंगा सामान ले उड़े। उन्होंने चोरी बड़ी तसल्ली से की और घर का टूथपेस्ट तक नहीं छोड़ा। इसके बाद लिपस्टिक उठाकर चोरों ने ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर लिखा कि भाभीजी आप बहुत अच्छी हैं।

टेक्निकली डकैती नहीं कहेंगे बल्कि…

पीड़ित परिवार पत्रकार नगर थाने पहुंचा और वहां लूट का मामला दर्ज कराना चाहा तो पुलिस ने चोरी की FIR लिखवाई और फिर मामला दर्ज किया गया। एएसपी ने बताया कि घर में घटना के वक्त कोई नहीं था इस लिए इस घटना को टेक्निकली डकैती नहीं कहेंगे बल्कि चोरी ही कहेंगे और इसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पटना में पुलिस चोरी की वारदातों को रोक नहीं पा रही है, इसने एक बार फिर से पटना पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:प्लास्टिक के खिलाफ 50 किमी मानव श्रृंखला में शामिल हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत