श्रीलंका के बाद अब भारत आतंकी निशाने पर, इन 8 राज्यों में आतंकी हमले का अलर्ट
दिल्ली: श्रीलंका मेें हुए आतंकी हमले के बाद अब भारत के 8 राज्यों में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि ये सभी 8 राज्य समुद्र तट के किनारे है। इस बात की आशंका है कि श्रीलंका ब्लास्ट में शामिल कुछ आतंकी समुद्री रास्ते से भारत में घुस सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बाइक सवार दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पत्नी गंभीर घायल
इस बीच, एक शख्स ने बेंगलुरु पुलिस को फोन कर दावा किया है कि उसके पास सूचना है कि आतंकी कर्नाटक समेत 8 राज्यों में हमलों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। फिलहाल कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुदुचेरी, गोवा और महाराष्ट्र में अलर्ट रहने को कहा गया है। बताया गया कि आतंकी इन राज्यों में ट्रेनों में हमला कर सकते हैं। यह भी दावा किया गया कि तमिलनाडु के रामनाथपुरम में 19 आतंकवादी मौजूद हैं।