भैंस के बाद अब आजम खान पर बकरी चोरी का मुकदमा दर्ज…
रामपुर: एक वक्त था कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और कांग्रेस नेता फैसल लाला के संबंधें की खिल्ली उड़ाने के सबब समाजवादियों ने बकरियां चोरी होने की रिपोर्ट लिखाते हुए राज्यपाल से बकरियां ढूंढकर लाने का आग्रह किया था। वक्त की सुई घूमकर वापिस उसी मुकाम पर आ गई है लेकिन अब किरदार बदले हुए हैं।
आजम खां पर लगभग सात दर्जन मुकदमें दर्ज होने के बाद…
अब सपा सांसद आजम खां पर लगभग सात दर्जन मुकदमें दर्ज होने के बाद बकरियां चुराने का मुकदमा भी दर्ज हुआ है। बात कुछ अटपटी से लगे लेकिन सच है। पीड़ित खातून नसीमा की अगर माने तो उसकी बकरियां मौजूदा मेम्बर और पार्लियामेंटआजम खां ने चुराई हैं। महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए आजम खां, पूर्व सीओ आले हसन खां, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी, एसओजी सिपाही ध्मेन्द्र, इस्लाम ठेकेदार, निजी मीडिया प्रभारी फसाहत खां शनू, मो सालिम सहित 25 से 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
नसीमा खातून ने 3 भैंसे, एक गाय, एक बछड़ा…
नसीमा खातून की शिकायत पर शहर कोतवाली में FIR दर्ज की गई है। इसमें उन्होंने 15 अक्टूबर 2016 को घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने, जान से मारने की धमकी देने, कीमती समान लूटने, गाली गलौच करने, चरस लगाकर झुठे मुक़दमे में फ़ंसाने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। यही नहीं नसीमा खातून ने 3 भैंसे, एक गाय, एक बछड़ा और 4 बकरियां भी ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने धारा 452, 427, 448, 389, 395, 504, 506, 323 और 120B में मुक़दमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: इस वजह से सितंबर में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपनी जरुरी काम…