आखिर इस तस्वीर में कहा छुपा है तेंदुआ…?
एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। देखने में तो ये एक साधारण सी तस्वीर है लेकिन इस तस्वीर के पीछे जो है वो साधारण नहीं बहुत ही खतरनाक है।
आप तस्वीर में देख सकते है कि एक पेड़, एक छोटी सी डाली है, लेकिन असल में इस तस्वीर में एक तेंदुआ भी कहीं छुपा हुआ है, जिसे ढूंढने के लिए हजारों यूजर्स अपना दिमाग लगा रहे हैं, कि आखिर तेंदुआ है कहां?
Someone just sent this to me and asked me to find the leopard. I was convinced it was a joke… until I found the leopard. Can you spot it? pic.twitter.com/hm8ASroFAo
— Bella Lack (@BellaLack) September 27, 2019
दरअसल, शुक्रवार को बेला लैक नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर एक तस्वीर शेयर की और लोगों से इसमें तेंदुआ खोजने को कहा। उसने लिखा कि ये तस्वीर उसे किसी और ने भेजी थी और उसमें तेंदुआ होने की बात उसे मजाक लग रहा था, लेकिन इस तस्वीर को गौर से देखने के बाद उसने तेंदुए को तस्वीर में ढूंढ निकाला। साथ ही उसने बाकी यूजर्स से भी ऐसा करने के लिए कहा।
Someone just sent this to me and asked me to find the leopard. I was convinced it was a joke… until I found the leopard. Can you spot it? pic.twitter.com/hm8ASroFAo
— Bella Lack (@BellaLack) September 27, 2019
Took me just few seconds. pic.twitter.com/fXbEQLLHOt
— Foodenix (@foodenix) September 29, 2019
https://twitter.com/AngelusofDeath/status/1177786230005780481
ये भी पढ़ें:SC/ST Act: सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले को दिया बदल, अब फिर से पहले की तरह तुरंत होगी गिरफ्तारी