एक दिन की बारिश से फिर ठंड से ठिठुरा समूचा प्रदेश, चारधाम में भी हुई बर्फबारी 

एक दिन की बारिश से फिर ठंड से ठिठुरा समूचा प्रदेश, चारधाम में भी हुई बर्फबारी 

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम अब पल-पल करवट बदल रहा है। मौसम के करवट बदलने से जहां कुछ दिन प्रदेश में धूप खिली रही तो वही इसी के साथ सोमवार को मौसम ने फिर से करवट बदल ली है। सोमवार को राजधानी समेत आसपास के कई क्षेत्रों में दिनभर हुई बारिश से ठंडक बढ़ गई। कई घंटों तक हुई रिमझिम बारिश से राजधानी के अधिकतम तापमान में करीब सात डिग्री की कमी आई। वहीं, रात के तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। हालांकि आज सुबह से राजधानी सहित अधिकतर इलाकों में धूप खिली रही।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज मेरठ दौरे पर, चुनावी रणनीति पर करेंगे मंथन

सोमवार सुबह से ही राजधानी के ज्यादातर क्षेत्रों में इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई। सुबह 10 बजे के करीब बारिश तेज हो गई। करीब डेढ़ से दो घंटे तक लगातार रिमझिम बारिश होती रही। इससे तापमान में खासी कमी आई। ज्यादातर लोगों ने ठंड से बचने के लिए दोबारा गर्म कपड़े निकाल लिए। शाम तक राजधानी में रुक-रुककर बारिश होती रही। दोपहर बाद हालांकि मौसम कुछ साफ होने लगा था, लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर काले बादल छा गए और बारिश होने लगी। चमोली जिले में सोमवार को मौसम ने फिर करवट ली।जिले में बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि से ठंड लौट आई है। बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, घांघरिया, गौरसों बुग्याल, औली, रुद्रनाथ, लाल माटी, पनार, नंदा घुंघटी, नीती और माणा घाटियों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। गोपेश्वर में करीब पंद्रह मिनट तक ओलावृष्टि भी हुई।