बिहार में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से 83 लोगों की मौत, कई घायल | Nation One
बिहार में बिते दिन आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई है। बता दें कि बिहार में बिजली गिरने से लगभग 83 लोगों की मौत हो गई है, वहीं उत्तरप्रदेश में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में बच्चे भी शामिल थे। बिहार के पांच जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौते गोपालगंज जिले में हुई है। यहां अब तक 13 लोगों की मौते हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2020
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूँ। भगवान उनके प्रियजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करें।
बिहार में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूँ। भगवान उनके प्रियजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।
कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करें।https://t.co/hz6u63FHkc
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 25, 2020