
अधिवक्ता कल्याण निधि के बकाए को अवमुक्त किए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया
ख़बर यूपी के अमेठी से है जहां बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आवाहन पर जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
बार संघ के अध्यक्ष के पी शुक्ला ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से हम लोग मांग करते हैं कि अधिवक्ता कल्याण निधि के बकाए की रकम को सरकार शीघ्र ही अवमुक्त करे व प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार व हो रही उनकी हत्या के मद्देनजर सरकार अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करे। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्नातक निर्वाचन की तरह से ही राज्य विधिक परिषद अधिवक्ता प्रतिनिधि का चुनाव भी विधान सभा हेतु लागू किया जाए।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट