पूर्व सपा विधायक विजमा यादव के भाई राम लोचन यादव के घर पर चला प्रशासन का बुल्डोजर | Nation One
प्रयागराज में अपराधियों और भू माफियाओ के खिलाफ पुलिस और प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है। अतीक़ अहमद, दिलीप मिश्रा, राजेश यादव, बच्चा पासी के बाद आज पूर्व सपा विधायक विजमा यादव के भाई राम लोचन यादव की अवैध संपत्तियों पर सरकारी बुल्डोजर चला। राम लोचन यादव के धूमन गंज के कन्हई पुर में मकान और गेस्ट हाउस को ध्वस्त किया गया है। आरोप है कि राम लोचन ने अपने आपराधिक रसूख का इस्तेमाल करके कुछ सरकारी जमीन पर तो कब्ज़ा किया ही और बिना अनुमति के नक्शा पास कराए निर्माण करा लिया।
राम लोचन यादव पर धूमन गंज के अलावा कई अन्य थानों में हत्या के प्रयास, रंगदारी मारपीट, धमकी देने और ज़मीन कब्जे के दर्जनों मामले दर्ज है। योगी सरकार में साल 2017 में इलाहाबाद के भू माफियाओ की लिस्ट बनी थी जिसमें इसका आठवें नम्बर पर इसका नाम था। राम लोचन सपा से भी जुड़ा था। भूमाफिया और गैंगस्टर , हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ योगी सरकार की कार्यवाही प्रयागराज में शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेता और हिस्ट्रीशीटर राम लोचन यादव की अवैध संपत्ति पर जिला प्रशासन और पीडीए का बुलडोजर चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान राम लोचन यादव का गेस्ट हाउस और उनके घर पर पीडीए की कई बुलडोजरो ने मिलकर ढहा दिया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण राम लोचन यादव के घर और गेस्ट हाउस को इसलिए ढहा दिया कि दोनों जगह बने कई मंजिला इमारत का नक्शा पास नहीं था । इस पूरे कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन नगर निगम के साथ पीडीए के अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
राम लोचन यादव समाजवादी पार्टी के नेता भी हैं और इनकी बहन विजमा यादव तीन बार विधायक समाजवादी पार्टी की रह चुकी। हिस्ट्रीशीटर और भूमाफिया राम लोचन यादव के ऊपर धूमनगंज थाने के अलावा अलग-अलग थानों में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है और प्रयागराज की धूमनगंज इलाके में एक अपना मकान और एक गेस्ट हाउस बनवा कर रखा था। जिसका नक्शा पास नहीं था। इस वजह से विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की साझा टीमें ने कार्रवाई कर इनके अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया।
आपको बता दें इनका गेस्ट हाउस 2 बीघा जमीन पर बना था। जो पूरी कार्रवाई के दौरान 2 मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हो गई। वहीं राम लोचन यादव की बहन पूर्व विधायक विजमा यादव ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सरकार के ऊपर कई सवाल उठाये हैं। लोचन ने गेस्ट हाउस को मिर्जापुर के रहने वाले आप पाण्डे से बंदूक की नोक पर कब्ज़ा किया था।