उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को एडीजी जोन ने किया सम्मानित
विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस विभाग में सक्रिय पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को एडीजी जोन दावा शेरपा ने आज पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा कि वर्दी के पीछे भी हम जैसे इंसान ही बसते हैं। अगर हमसे कोई गलती होती है तो उसको हम कई बार दिखाते हैं। लेकिन अगर उसे कोई अच्छा काम हुआ है तो हमारा यह फर्ज बनता है कि हम उनको सम्मानित करें।
इस अवसर पर एडीजी जोन दावा शेरपा ने गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता को विशेष धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस आयोजन को पब्लिकली आयोजित करने का बीड़ा उठाया। इस अवसर पर एसएसपी गोरखपुर, एसपी ट्रैफिक गोरखपुर, सिटी एसपी गोरखपुर, सीओ कैंट, एसपी गोरखपुर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के साथ तमाम पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।